श्रीनिधी डेक्क्न ने केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराया

मंजेरी, 12 अप्रैल (भाषा) श्रीनिधी डेक्कन फुटबॉल क्लब ने रिलवान हसन और कप्तान डेविड कास्टानेडा के गोल की बदौलत बुधवार को यहां सुपर कप के ग्रुप ए फुटबॉल मैच में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-0 से शिकस्त दी।

मंजेरी, 12 अप्रैल (भाषा) श्रीनिधी डेक्कन फुटबॉल क्लब ने रिलवान हसन और कप्तान डेविड कास्टानेडा के गोल की बदौलत बुधवार को यहां सुपर कप के ग्रुप ए फुटबॉल मैच में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-0 से शिकस्त दी।

श्रीनिधी के फाल्गुनी सिंह को ‘हीरो ऑफ द मैच’ चुना गया जिन्होंने मिडफील्ड में शानदार प्रदर्शन किया।

उनकी मदद से ही टीम 17वें मिनट में हसन की बदौलत गोल कर सकी।

फिर कप्तान कास्टानेडा ने पहले हाफ में गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

इस नतीजे का मतलब है कि श्रीनिधी अगर अपने अंतिम ग्रुप मैच में हीरो आई लीग चैम्पियन राउंडग्लास पंजाब एफसी को हरा देती है तो सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख