श्रीनिधी डेक्कन ने गत चैम्पियन गोकुलम केरला पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की

हैदराबाद, 27 नवंबर (भाषा) श्रीनिधी डेक्कन ने रविवार को यहां आई लीग में शानदार लय जारी रखते हुए गत चैम्पियन गोकुलम केरला को 1-0 से शिकस्त दी जो उनकी सत्र की तीसरी जीत है।

हैदराबाद, 27 नवंबर (भाषा) श्रीनिधी डेक्कन ने रविवार को यहां आई लीग में शानदार लय जारी रखते हुए गत चैम्पियन गोकुलम केरला को 1-0 से शिकस्त दी जो उनकी सत्र की तीसरी जीत है।

फैसल शायेसतेह का 63वें मिनट में लंबी दूरी से किया गया गोल श्रीनिधी डेक्कन के लिये विजयी गोल साबित हुआ।

वहीं गोकुलम केरला को सत्र की पहली शिकस्त झेलनी पड़ी।

श्रीनिधी डेक्कन के अब चार मैचों में नौ अंक हैं जबकि गोकुलम केरला के सात अंक हैं।

दिन के अन्य मैचों में मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने कोलकाता में टीआरएयू एफसी को 1-0 से शिकस्त दी जिसमें उसके लिये फास्लू रहमान ने 40वें मिनट में गोल दागा। यह मोहम्मडन की लगातार दूसरी जीत है जिससे वह छह अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गया है।

 भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख