कोझिकोड, आठ अप्रैल (भाषा) आई-लीग की टीम श्रीनिधि डेक्कन ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की उपविजेता बेंगलुरु एफसाी को सुपर कप फुटबॉल में शनिवार को यहां 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।
जावी हर्नांडेज ने नौवें मिनट में बेंगलुरु को बढ़त दिला दी लेकिन फैसल शायस्तेह 21वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया।
बेंगलुरु में मैच में गोल करने के ज्यादा मौके बनाये लेकिन कप्तान सुनील छेत्री और टीम के दूसरे खिलाड़ी इसे भुना नहीं पाये।
Source: PTI News