(सुधीर उपाध्याय)
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) चीन के एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी युकी ने शनिवार को यहां एकतरफा सेमीफाइनल में एचएस प्रणय को सीधे गेम में हराकर इंडिया ओपन से बाहर किया जिससे इस सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
छठे वरीय शी युकी को आठवें वरीय प्रणय को 42 मिनट में 21-15, 21-5 से हराने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। दूसरे गेम में युकी के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अंतिम 17 में से 15 अंक अपने नाम किए। प्रणय की युकी के खिलाफ आठ मैचों में यह छठी हार है।
फाइनल में युकी की भिड़ंत चीनी ताइपे के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी ली च्युक यीयू से होगी जिन्होंने अंतिम चार के मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और दूसरे वरीय जापान के कोडोई नाराओका को एक घंटा और 24 मिनट में 21-13, 15-21, 21-19 से हराकर उलटफेर किया।
युकी के खिलाफ प्रणय ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पहले गेम के अंतिम लम्हों में उन्होंने एकाग्रता खोई जिसके बाद चीन के खिलाड़ी ने उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
युकी के खिलाफ प्रणय ने आक्रामक रुख अपनाया जिससे उन्होंने कुछ अच्छे अंक जुटाए लेकिन कुछ गलतियां भी की। प्रणय के स्मैश एक बार फिर दमदार थे और उन्होंने लगातार दो स्मैश के साथ 5-2 की बढ़त बना ली। युकी हालांकि वापसी करते हुए स्कोर 6-6 करने में सफल रहे।
युकी ने अपनी लंबाई का फायदा उठाकर कुछ तीखे स्मैश लगाए और प्रणय को नेट से पीछे की ओर धकेला। प्रणय ने इसका जवाब शानदार ड्रॉप शॉट के साथ दिया और स्मैश लगाने से भी नहीं चूके। चीन का खिलाड़ी हालांकि ब्रेक तक 11-10 से आगे रहा।
प्रणय के तेज स्मैश को युकी नेट के पार पहुंचाने में विफल रहे जिससे स्कोर 13-13 हो गया। दोनों खिलाड़ियों के बीच प्रत्येक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली।
इसके बाद प्रणय की एकाग्रता टूटी। उन्होंने अपनी सर्विस नेट पर मारी और फिर शटल को कोर्ट के बाहर मारा जिससे युकी लगातार चार अंक के साथ 18-14 की बढ़त बनाने में सफल रहे।
युकी ने प्रणय के दाईं तरफ स्मैश लगाकर पांच गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर क्रॉस कोर्ट शॉट के साथ पहला गेम 24 मिनट में 21-15 से जीत लिया।
दूसरे गेम में युकी पूरी तरह से हावी रहे। उन्होंने प्रणय को कोर्ट में चारों ओर दौड़ाते हुए अंक जुटाए। युकी ने 6-3 के स्कोर पर अगले 12 में से 11 अंक जीतकर स्कोर 17-4 कर दिया।
प्रणय ने 5-19 के स्कोर पर लगातार दो शॉट बाहर मारकर मैच युकी की झोली में डाल दिया।
Source: PTI News