हांगझोउ, 27 सितंबर ( भाषा ) भारत के वुशू खिलाड़ी रोहित जाधव एशियाई खेलों में बुधवार को पुरूषों के डाओशू फाइनल में निराशाजनक आठवें स्थान पर रहे ।
23 वर्ष के जाधव ने 9 . 413 स्कोर किया जबकि चीन के जिजाओ चांग ( 9 . 826) और चीनी ताइपै के चेन मिंग वांग ( 9 . 736 ) पहले और दूसरे स्थान पर रहे ।
डाओशू में खिलाड़ी तलवार का इस्तेमाल करते हैं और अंक उसकी मूवमेंट, कुल प्रदर्शन और कठिनाई के स्तर के आधार पर दिये जाते हैं ।
अब जाधव गुंशू फाइनल खेलेंगे जिसमें खिलाड़ी सफेद वैक्स वुड से बनी छड़ी का इस्तेमाल करते हैं ।
Source: PTI News