वांगल्स (जर्मनी), 12 फरवरी (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश वीसेनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज चैलेंज के क्वार्टर फाइनल की पहली बाजी में अमेरिका के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारुआना से हार गए।
कारुआना के खिलाफ गुकेश मिडिल गेम में थोड़ा बेहतर स्थिति में थे लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ गलतियां की जिसका अमेरिका के ग्रैंडमास्टर ने फायदा उठाकर पूरा अंक हासिल किया। यह बाजी 39 चाल में समाप्त हुई।
गुकेश को अब सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दूसरी बाजी में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। भारतीय खिलाड़ी इससे पहले रैपिड वर्ग में लगातार तीन मैच में हार गया था और इस तरह से यह उनकी प्रतियोगिता में लगातार चौथी हार है।
अन्य मुकाबलों में फ्रांस के अलीरेज़ा फ़िरोज़ा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की जबकि उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव ने चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराया।
अमेरिका के लेवोन अरोनियन और जर्मनी के विंसेंट कीमर के बीच क्वार्टर फाइनल की पहली बाजी बराबर रही।
भाषा
Source: PTI News