विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप : भारत और कजाखस्तान ने क्वार्टर फाइनल का पहला मैच ड्रा खेला

सिटगेस (स्पेन), 30 सितंबर (चैस न्यूज़) भारत ने फिडे विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनिशप में कजाखस्तान के खिलाफ गुरुवार को क्वार्टर फाइनल का पहला मैच 2-2 से ड्रा खेला।

भारत की नंबर खिलाड़ी डी हरिका ने झानसाया अब्दुमलिक के साथ शीर्ष बोर्ड पर जबकि आर वैशाली ने दिनारा सादुकासोवा के खिलाफ दूसरे बोर्ड पर बाजी ड्रा खेली।

भक्ति कुलकर्णी तीसरे बोर्ड पर मेरूरत कामलिदेनोवा से हार गयी लेकिन मैरी एन गोम्स ने चौथे बोर्ड गुलमीरा दौलेतोवा को 85 चाल में हराकर स्कोर बराबर किया।

क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों रूस ने पहले मैच में अमेरिका को 4-0 से, आर्मेनिया ने यूक्रेन को 3-1 और जार्जिया ने अजरबेजान को 3.5-0.5 से हराया।

भाषा

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news