बेलग्रेड (सर्बिया), 21 सितंबर (भाषा) भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान साजन भानवाला (82 किग्रा) को गुरुवार को यहां विश्व चैंपियनशिप के पहले दौर में तकनीकी रूप से अपने से बेहतर दक्षिण कोरिया के यैंग सेजिन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा।
साजन को सेजिन के खिलाफ 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दुनिया के 18वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी से सेजिन की रैंकिंग एक नीचे है।
विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में अभिमन्यु (70 किग्रा) ही कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बना पाए। उन्हें पदक मुकाबले में आर्मेनिया के अरमान आंद्रेस्यान के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
महिला वर्ग में अंतिम पंघाल (53 किग्रा) के पास गुरुवार को कांस्य पदक जीतने और पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा।
प्री क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाने वाले गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हंगरी के लेवाई जोल्टन के खिलाफ सिर्फ एक मिनट 12 सेकेंड में हार का सामना करना पड़ा।
पिछले साल विश्व चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक जीतने वाले जोल्टन ने गुरप्रीत को चित किया।
जोल्टन के फाइनल में जगह बनाने पर गुरप्रीत को कांस्य पदक दौर में जगह बनाने का मौका मिल सकता है।
मेहर सिंह (130 किग्रा) भी क्वालीफिकेशन दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। भारत के 27वें नंबर के खिलाड़ी को 28वें नंबर के आर्मेनिया के डेविड ओवास्पयान के खिलाफ सिर्फ 39 सेकेंड में 0-8 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
भारतीय कुश्ती महासंघ को वैश्विक संचालन संस्था द्वारा निलंबित किए जाने के बाद भारतीय पहलवान यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग के ध्वज तले प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
Source: PTI News