वाणी फ्रांस में 55वें स्थान पर रहीं

ड्यूविले (फ्रांस), एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर वाणी कपूर तीसरे और अंतिम दौर में चार ओवर 75 के लचर स्कोर से लाकोस्टे लेडीज ओपन डि फ्रांस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से 55वें स्थान पर रहीं।

ड्यूविले (फ्रांस), एक अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर वाणी कपूर तीसरे और अंतिम दौर में चार ओवर 75 के लचर स्कोर से लाकोस्टे लेडीज ओपन डि फ्रांस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से 55वें स्थान पर रहीं।

वाणी ने 70, 71 और 75 के स्कोर से कुल तीन ओवर 216 का स्कोर बनाया।

इससे पहले अमनदीप द्राल कट हासिल करने में नाकाम रहीं थी।

वाणी और अमनदीप अब 19 से 22 अक्टूबर तक महिला इंडिया ओपन में हिस्सा लेंगी।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख