लवलीना और निकहत फाइनल में, रेलवे के आठ मुक्केबाज भी जीते

भोपाल, 25 दिसंबर ( भाषा ) मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

भोपाल, 25 दिसंबर ( भाषा ) मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

रेलवे के आठ मुक्केबाज भी फाइनल में पहुंच गए जिनमें विश्व चैम्पियनशिप 2019 की रजत पदक विजेता मंजू रानी ( 48 किलो ) और 2017 विश्व युवा चैम्पियन ज्योति गूलिया ( 52 किलो ) शामिल हैं ।

निकहत ( 50 किलो ) तेलंगाना के लिये खेल रही हैं जिन्होंने एआईपी की शविंदर कौर को 5 . 0 से हराया । अब उनका सामना अनामिका से होगा ।

असम की लवलीना (75 किलो ) ने मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत को मात दी । अब वह 2021 विश्व युवा चैम्पियन एसएससीबी की अरूंधति चौधरी से खेलेंगी ।

गत चैम्पियन रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) के आठ मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए । मंजू ने मप्र की अंजलि शर्मा को हराया और अब तमिलनाडु की एस कलाइवानी से खेलेंगी ।

ज्योति ने उत्तर प्रदेश की सोनिया को मात दी । अब उनका सामना एसएससीबी की साक्षी से होगा ।

रेलवे की अनुपमा ( 50 किलो), शिक्षा (54 किलो ), पूनम (60 किलो) साक्षी (63 किलो ), अनुपमा (81 किलो ) और नुपूर (81 प्लस ) ने भी फाइनल में प्रवेश किया ।

पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा (57 किलो ) और विश्व चैम्पियनशिप कांस्ज्ञ पदक विजेता सिमरनजीत कौर ( 60 किलो ) भी फाइनल में पहुंच गई ।

मनीषा ने आरएसपीबी की सोनिया लाठेर को 4 . 1 से मात दी और अब हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी से खेलेंगी । वहीं सिमरनजीत ने एआईपी की क्रोस मांगेहसांगी को 5 . 0 से हराया । अब उनका सामना आरएसपीबी की पूनम से होगा ।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख