लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत चाइना मास्टर्स में हारे

शेनझेन, 22 नवंबर (भाषा) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और किदाम्बी श्रीकांत बुधवार को यहां सत्र के अंतिम बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स में हारकर बाहर हो गये।

शेनझेन, 22 नवंबर (भाषा) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और किदाम्बी श्रीकांत बुधवार को यहां सत्र के अंतिम बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स में हारकर बाहर हो गये।

इस साल कनाडा ओपन जीतने वाले दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी सेन को चीन के सातवें वरीय शि युकी से 19-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि श्रीकांत (24वें नंबर के खिलाड़ी) को थाईलैंड के विश्व चैम्पियन कुनलावुत विदितसवर्ण से 15-21 21-14 13-21 से पराजय मिली।

श्रीकांत विश्व टूर पर लगातार तीसरी बार पहले दौर में बाहर हुए। वह इस सत्र में चार बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचे।

सेन और श्रीकांत पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए अगले साल 28 अप्रैल तक शीर्ष 16 में रहने की कोशिश में जुटे हैं।

युवा भारतीय प्रिंयाशु राजावत भी हार गये। उन्हें जापान के केंटा निशिमोटो से 46 मिनट में 17-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला युगल में रितुपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा को चीन की झांग शु जियान और झेंग यु की जोड़ी से 15-21 9-21 से हार मिली।

एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एच एस प्रणय तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी गुरूवार को दूसरे दौर के मुकाबले खेलेंगे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख