नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) रीयल कश्मीर ने टिड्डीम रोड एथलेटिक्स यूनियन (टीआरएयू) को आई-लीग फुटबॉल मैच में रविवार को यहां 2-0 से हराया जबकि राउंड ग्लास पंजाब ने सुदेवा दिल्ली को 8-0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी।
गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में पंजाब की टीम के लिए जुआन मेरा ने गोल की हैट्रिक (21वें, 33वें, 76वें) लगायी जबकि लुका माजेन ने दो गोल (28वें, 69वें) किये। टीम के लिए टेकचम अभिषेक सिंह (78वें), जुआन कार्लोस नेल्लर (85वें) और महेसन सिंह तोंगब्रम (90+3वें) ने भी गोल किये।
इंफाल में खेले गए मैच में डिफेंडर रिचर्ड ओसई अग्यमोंग के सत्र के चौथे गोल से रीयल कश्मीर ने बढ़त हासिल की जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी फ्रांगकी बुआम (76वें मिनट) ने दूसरे हाफ में गोल कर टीम को सात मैचों के बाद पहली जीत दिला दी।
रविवार की जीत से पंजाब की टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी जबकि रीयल कश्मीर पांचवें स्थान पर पहुंच गया। टीआरएयू छठे तो वहीं सुदेवा दिल्ली आखिरी (12वें) स्थान पर है।
Source: PTI News