चेन्नई, 29 नवंबर (भाषा) चंडीगढ़ के रणवीर दुग्गल ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप के जूनियर स्नूकर वर्ग में मध्य प्रदेश के महेंद्र चौहान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना गुजरात के मयूर गर्ग से होगा।
पिछले सप्ताह सब जूनियर बिलियर्ड्स का खिताब जीतने वाले दुग्गल ने सेमीफाइनल में चौहान को 4-3 (57-81, 84-24, 17-92, 79-30, 73-52, 39-58, 82-17) से जबकि गर्ग ने जम्मू कश्मीर के कामरान मस्जिद को 4-3 (74-54, 46-54, 66-54, 69-20, 35-84, 48-55, 56-10) से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल में दुग्गल ने तेलंगाना के के विभास को 3-2 (79-39, 40-57, 79-0, 8-63, 72-3, 54-47) से, जबकि गर्ग ने तेलंगाना के ही गड्डा श्रीकांत को 4-2 (12-63, 70-59, 63-48, 31-58, 61-53, 79-51) से हराया था।
भाषा
Source: PTI News