यू मुम्बा ने सुरिंदर सिंह को कप्तान बरकरार रखा, नयी जर्सी लांच हुई

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) यू मुम्बा ने बुधवार को प्रो कबड्डी लीग के आगामी 10वें सत्र के लिए सुरिंदर सिंह को अपना कप्तान बरकरार रखा और साथ ही अपनी नयी जर्सी भी लांच की।

मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) यू मुम्बा ने बुधवार को प्रो कबड्डी लीग के आगामी 10वें सत्र के लिए सुरिंदर सिंह को अपना कप्तान बरकरार रखा और साथ ही अपनी नयी जर्सी भी लांच की।

रिंकू शर्मा और महेंद्र सिंह टीम के उप कप्तान होंगे। यू मुम्बा ने दूसरे चरण का खिताब अपने नाम किया था।

फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि गिरिश एर्नाक को ‘स्प्रिरिट ऑफ मुम्बा कैप्टन’ टाइटल के साथ स्थानीय (मुंबई) आइकन प्लेयर घोषित किया गया जिन्हें देश के विभिन्न भागों से युवा प्रतिभाओं को निखारने का काम सौंपा गया है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख