चेन्नई, 31 अगस्त (भाषा) केंद्रीय सचिवालय में गुरुवार को यहां गत चैंपियन इंडियन आयल को पूल ए के मैच में 6-2 से हराकर उसे मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया।
केंद्रीय सचिवालय की इस जीत में गोलकीपर पी नवीन कुमार ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कई शानदार बचाव करके इंडियन आयल के प्रयासों को विफल किया।
इस बीच पूल बी के मैच में इंडियन आर्मी रेड ने भारतीय वायु सेना को 6-0 से पराजित करके सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। पूल बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम पंजाब नेशनल बैंक है।
पूल ए से कर्नाटक और भारतीय रेलवे सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
Source: PTI News