मुझे सीएसके की कप्तानी के बारे में 2022 में बताया गया था, टीम कल्चर बनाये रखना चाहता हूं : गायकवाड़

चेन्नई, नौ अप्रैल ( भाषा ) महेंद्र सिंह धोनी ने 2022 में ही रूतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी के लिये तैयार रहने के लिये कहा था और वह तभी से तैयार है हालांकि दोनों के बीच कप्तानी को लेकर गहरी बातचीत नहीं हुई ।

चेन्नई, नौ अप्रैल ( भाषा ) महेंद्र सिंह धोनी ने 2022 में ही रूतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी के लिये तैयार रहने के लिये कहा था और वह तभी से तैयार है हालांकि दोनों के बीच कप्तानी को लेकर गहरी बातचीत नहीं हुई ।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार की रात मिली जीत में गायकवाड़ ने मोर्चे से कप्तानी की थी । उन्हें 22 मार्च को आईपीएल की शुरूआत के एक दिन पहले ही कप्तान बनाया गया ।

गायकवाड़ ने केकेआर पर सात विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो इस बारे में गहरी बातचीत नहीं हुई । मैं इत्मीनान से था । सिर्फ एक बार बात हुई । हम अभ्यास कर रहे थे और उन्होंने मेरे पास आकर यह कहा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बाहर सभी को लगता होगा कि मुझे उनके जैसे महान खिलाड़ी की जगह लेना है लेकिन मेरा मानना है कि मेरी अपनी शैली होगी । मैं टीम कल्चर को बनाये रखना चाहता हूं ।’’

गायकवाड़ ने कहा ,‘‘ उन्होंने 2022 में मुझसे कहा था कि शायद अगले साल नहीं लेकिन उसके बाद मुझे कप्तानी करनी होगी तो उसके लिये तैयार रहूं । मैं उसके बाद से हमेशा से तैयार था । मैं पिछले साल भी हर मैच के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग से कप्तानी के हर पहलू पर बात करता था ।’’

यह पूछने पर कि कप्तान के तौर पर वह क्या बदलाव लेकर आये हैं, उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत है । मैं सीएसके का कल्चर बनाये रखना चाहता हूं । हमने इसके दम पर ही इतनी सफलता पाई है तो मैं कोई बदलाव नहीं चाहता ।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख