पुणे, 24 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में कुश्ती संघ में दो समूहों के बीच विवाद को सुलझा लिया है।
प्रतिष्ठित महाराष्ट्र केसरी प्रतियोगिता के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि राज्य कुश्ती संघ में दोनों विरोधी समूह इस प्रतियोगिता की मेजबानी करना चाहते हैं।
महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ के प्रमुख पवार ने कहा, ‘‘ इस प्रतियोगिता को पहले पुणे में आयोजित किया जाएगा और फिर हम अहमदनगर में प्रस्तावित आयोजन के बारे में सोचेंगे। मैं प्रतियोगिता की तारीखों को देखने के बाद इसमें भाग लेने की कोशिश करूंगा।’’
महाराष्ट्र केसरी भारतीय शैली की कुश्ती प्रतियोगिता है और इसका आगामी सत्र यहां जनवरी में आयोजित होने वाला है।
Source: PTI News