जमशेदपुर, 24 दिसंबर (भाषा) स्टार गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां अंतिम दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेलकर एक शॉट से सत्र की अंतिम टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप जीत ली।
भुल्लर (64-66-67-66) ने 2020 के बाद दूसरी बार यह चैम्पियनशिप अपने नाम की। उनका कुल स्कोर 25 अंडर 263 रहा जिससे उन्होंने 45 लाख रुपये की पुरस्कार राशि हासिल की। पंजाब के कपूरथला के इस 35 वर्षीय गोल्फर का यह 12वां पीजीटीआई खिताब है।
भुल्लर ने 2020 के अपने 24 अंडर 264 के कुल स्कोर में सुधार किया। उन्होंने रविवार को अंतिम दौर में एक ईगल और चार बर्डी लगायी।
राहिल गंगजी (70-62-65-67) 24 अंडर 264 के कुल स्कोर से उप विजेता रहे। उन्हें 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली जिससे वह पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में 26 पायदान ऊपर पहुंच गये जिससे उन्होंने साल का समापन छठे स्थान से किया।
चंडीगढ़ के अंगद चीमा 23 अंडर 265 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहे।
Source: PTI News