जमशेदपुर, 22 दिसंबर (भाषा) भारत के स्टार गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने शुक्रवार को यहां तीन करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेलकर दो शॉट की बढ़त हासिल की।
भुल्लर ने पहले दौर में 64 का कार्ड खेला था जिससे उनका कुल स्कोर 14 अंडर 130 का है।
राहिल गंगजी ने 10 अंडर 62 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे वह 21 पायदान के फायदे से 12 अंडर 132 के कुल स्कोर स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गये।
अंगद चीमा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं, उन्होंने लगातार दूसरे दिन 66 का कार्ड खेला।
Source: PTI News