नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) भारत बैडमिंटन विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को अमेरिका के स्पोकेन में थाईलैंड को 3-1 से हराकर सातवें स्थान पर रहा।
समरवीर और राधिका शर्मा की मिश्रित युगल की भारतीय जोड़ी ने तनाकोर्न मीचाई और फुंगफा कोर्पथम्माकिट को 11-21, 21-19, 21-18 से हराकर सकारात्मक शुरुआत की।
तुषार सुवीर को हालांकि लडकों के वर्गों में थाईलैंड के नाचकोर्न पुसरी से शिकस्त मिली। भारतीय खिलाड़ी को 19-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
लड़कियों के एकल वर्ग में तारा शाह ने तोनरुग सैहेंग को 21-15, 24-26, 21-12 से हराकर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी।
दिव्यम अरोड़ा और मयंक राणा की जोड़ी ने इसके बाद सोंगपोन साए-मा और फुरिनाथ साइकाम्मा की जोड़ी को बालक वर्ग के युगल मैच में 21-18, 21-19 से हरा कर भारत की जीत पक्की कर दी।
टूर्नामेंट की व्यक्तिगत स्पर्धाएं दो अक्टूबर से खेली जायेंगी।
Source: PTI News