भारत ने एशियाई खेलों में बेहतरीन हॉकी खेली : सोमाया

भुवनेश्वर, 17 अक्टूबर ( भाषा ) ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एम एम सोमाया का मानना है कि भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने हाल ही में हुए हांगझोउ एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करके पीला तमगा जीता ।

भुवनेश्वर, 17 अक्टूबर ( भाषा ) ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एम एम सोमाया का मानना है कि भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने हाल ही में हुए हांगझोउ एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करके पीला तमगा जीता ।

हांगझोउ में भारतीय दल के उप दल प्रमुख सोमाया ने कहा कि हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने बेदाग प्रदर्शन करके पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया ।

मॉस्को में 1980 ओलंपिक चैम्पियन रही टीम के सदस्य सोमाया ने कहा ,‘‘ भारत ने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया । जापान और कोरिया के खिलाफ एकाग्रता टूटी लेकिन कुल मिलाकर यह बेहतरीन प्रदर्शन था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब ओलंपिक क्वालीफिकेशन का दबाव नहीं है तो टीम पेरिस में बेहतर प्रदर्शन पर फोकस कर सकती है । अब उसे ओलंपिक को ध्यान में रखकर अभ्यास शिविरों और दौरों पर फोकस करना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ महिला टीम ने भी अच्छा खेला लेकिन चीन के खिलाफ पहले हाफ में चूक गई । दूसरे हाफ तक बहुत देर हो चुकी थी ।’’

उन्होंने भारतीय हॉकी के समर्थन के लिये ओडिशा सरकार की भी तारीफ की ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख