नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को कहा कि आर्सेनल के पूर्व कोच और वर्तमान में विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के वैश्विक फुटबॉल विकास प्रमुख आर्सेन वेंगर भारत में युवा विकास परियोजनाओं पर सलाह देने के लिए देश का दौरा कर सकते हैं।
एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने भारत में युवा विकास परियोजनाओं के संबंध में वेंगर और फीफा तथा एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
एआईएफएफ ने आई लीग क्लबों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘चौबे ने भारत में युवा विकास परियोजनाओं को लेकर फीफा और एएफसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया तथा फीफा के वैश्विक फुटबॉल विकास प्रमुख आर्सेन वेंगर इन परियोजनाओं पर सलाह देने के लिए भारत का दौरा कर सकते हैं।’’
चौबे और एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरन ने हाल ही में विश्व कप के दौरान दोहा में फीफा और एएफसी अधिकारियों से मुलाकात की थी।
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर
Source: PTI News