भारत के पेशेवर मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ‘इंटरकांटिनेंटल’ खिताब के लिए गेरार्डो से भिड़ेंगे

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) भारत के पेशेवर मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा शुक्रवार को अमेरिका के वाशिंगटन में टोपेनिश सिटी में ‘इंटरकांटिनेंटल’ खिताब के लिए अमेरिका के गेरार्डो इस्क्विवेल से भिड़ेंगे।

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) भारत के पेशेवर मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा शुक्रवार को अमेरिका के वाशिंगटन में टोपेनिश सिटी में ‘इंटरकांटिनेंटल’ खिताब के लिए अमेरिका के गेरार्डो इस्क्विवेल से भिड़ेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार रॉय जोन्स जूनियर से ट्रेनिंग लेने वाले जांगड़ा ने अपने सामान्य 75 किग्रा वजन को कम करने के लिए काफी मेहनत की है और अब वह 59 किग्रा वजन वर्ग में भिड़ेंगे।

यह उनके करियर का सबसे बड़ा मुकाबला होगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक जांगड़ा ने अभी तक छह मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है जिसमें से चार ‘नॉकआउट’ जीत रही हैं।

जांगड़ा ने अपना पहला मुकाबला 2021 में जीता था और अंतिम जीत अगस्त 2023 में दर्ज की थी।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख