नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) भारत की अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम को स्पेन में सेगोविया के ओटेरो डि हेरेरोस में अपने पांचवें ट्रेनिंग मुकाबले में बुधवार को यहां गेटाफे की अंडर-18 टीम के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
मैच के सभी गोल पहले हाफ में हुए।
कोरोउ सिंह ने 12वें मिनट में ही भारतीय टीम को बढ़त दिला दी लेकिन एंजेल ब्लांको ने 24वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया।
लुई कावेस्की ने स्पेन की स्थानीय टीम को 26वें मिनट में बढ़त दिलाई जबकि परमवीर सिंह ने आत्मघाती गोल करके मध्यांतर से छह मिनट पहले गेटाफे को 3-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
भारतीय गोलकीपर ने साहिल ने इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।
Source: PTI News