भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गये टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर

मीरपुर, नौ जुलाई (भाषा) भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

मीरपुर, नौ जुलाई (भाषा) भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

बांग्लादेश पारी:

शाथी रानी बो वस्त्राकर 22

शमीमा सुल्ताना का रोड्रिग्स बो मणी 17

शोभना मोस्त्री स्टं. भाटिया बो शेफाली 23

निगार सुल्ताना रन आउट 02

शोर्ना अख्तर नाबाद 28

रितु मोनी रन आउट 11

नादिया अख्तर नाबाद 00

अतिरिक्त: (लेग बाई: 02, वाइड: 09) 11

कुल योग: 20 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन

विकेट पतन: 1-27, 2-52, 3-57, 4-78, 5-111

गेंदबाजी:

पूजा वस्त्राकर 4-1-16-1

अमनजोत कौर 2-0-19-0

दीप्ति शर्मा 4-0-14-0

मीनू मणी 3-0-21-1

बारेड्डी अनुषा 4-0-24-0

शेफाली वर्मा 3-0-18-1

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख