भारत-आयरलैंड मैच और सेमीफाइनल के टिकट 19 मार्च से बिकेंगे

दुबई, 14 मार्च (भाषा) वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के बीच मैच के अतिरिक्त टिकट तथा सेमीफाइनल के टिकट 19 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

दुबई, 14 मार्च (भाषा) वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत और आयरलैंड के बीच मैच के अतिरिक्त टिकट तथा सेमीफाइनल के टिकट 19 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति के अनुसार 13 अन्य मैचों के अतिरिक्त टिकट अगले सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगा। वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 9 जून को इसी स्थल पर भिड़ेगा। भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकटों की सर्वाधिक मांग है।

वेस्टइंडीज में होने वाले कुछ मैचों के टिकट की कीमत कम से कम छह डॉलर जबकि अमेरिका में होने वाले मैचों के टिकट की न्यूनतम कीमत 35 डॉलर है।

त्रिनिडाड और गयाना में 26 और 27 जून को होने वाले सेमीफाइनल मैचों के टिकट भी मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख