हांगझोउ, 21 सितंबर (भाषा) भारतीय रोइंग खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को यहां तीन और स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बनाते हुए कुल आठ स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बनाई।
सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकर खान और सुखमीत सिंह की भारतीय टीम ने छह मिनट 9.94 सेकेंड के समय के साथ पुरुष क्वाड्रापल स्कल्स के फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स वर्ग में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी छह मिनट 55.78 सेकेंड के समय के साथ फाइनल में पहुंची।
सतनाम और परमिंदर ने छह मिनट 48.06 सेकेंड के समय के साथ रेपेचेज में जीत दर्ज करते हुए पुरुष डबल स्कल्स के फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय टीम गुरुवार को सिर्फ एक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में विफल रही जब महिला लाइटवेट डबल स्कल्स में किरण और अंशिका भारती की जोड़ी आठ मिनट 1.80 सेकेंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रही। यह भारतीय जोड़ी अगले मैच में छठे से 12वें स्थान के लिए चुनौती पेश करेगी।
भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को पुरुष वर्ग में कॉक्स्ड ऐट, कॉक्सलेस पेयर और कॉक्सलेस फोर के फाइनल में जगह बनाई जबकि महिला वर्ग में कॉक्सलेस फोर और कॉक्सड ऐट के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
पुरुष एकल स्कल में बलराज पंवार सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं और शुक्रवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश करेंगे।
Source: PTI News