वालेंशिया (स्पेन), 15 दिसंबर (भाषा) भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पांच देशों के टूर्नामेंट की निराशाजनक शुरुआत करते हुए शुक्रवार को यहां निचली रैंकिंग वाली स्पेन से 0-1 से हार गयी।
मैच का एकमात्र गोल अल्वारो इग्लेसियस ने 29वें मिनट में किया।
हांग्झोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम दुनिया में तीसरे स्थान पर है जबकि स्पेन आठवें स्थान पर है।
इस मुकाबले से पहले भारत और स्पेन इस साल दो बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके थे। दोनों टीमों को एक-एक सफलता मिली थी।
मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सका।
स्पेन ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक ने उनके गोल के प्रयासों को लगातार विफल किया।
मध्यांतर से पहले इग्लेसियस ने भारत की रक्षापंक्ति में सेंध लगाई और गोल करके स्पेन को बढ़त दिला दी।
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच अगला गोल करने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली लेकिन वे अपने प्रतिद्वंद्वी की कड़ी रक्षण को तोड़ने सफल नहीं रहे।
भारत ने आखिरी क्वार्टर में बराबरी की तलाश में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल में सफल रहा लेकिन टीम दोनों को भुनाने में विफल रही।
भारतीय टीम शनिवार को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम से भिड़ेगी।
Source: PTI News