भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों का विश्व चैम्पियनशिप में जूझना जारी

बेलग्रेड, 22 सितंबर (भाषा) भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों का विश्व चैम्पियनशिप में खराब प्रदर्शन जारी रहा जिसमें शुक्रवार को यहां मैट पर उतरे सभी तीनों पहलवान अपने वजन वर्गों के शुरूआती चरण में हार गये।

बेलग्रेड, 22 सितंबर (भाषा) भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों का विश्व चैम्पियनशिप में खराब प्रदर्शन जारी रहा जिसमें शुक्रवार को यहां मैट पर उतरे सभी तीनों पहलवान अपने वजन वर्गों के शुरूआती चरण में हार गये।

अंकित गुलिया 72 किग्रा क्वालीफिकेशन दौर में नार्वे के हावार्ड जोर्गेनसेन से 0-4 से हार गये जबकि शैलेश राजेंद्र शेल्के को 97 किग्रा स्पर्धा में स्वीडन के एलेक्सांद्र जॉर्जिजे स्टेजेपनेटिक से 0-6 से पराजय मिली।

मनीष ने 60 किग्रा में रोमानिया के रजवान अर्नाउत (8-8) को मात दी लेकिन जापान के फुमिता केनिचिरो से 1-6 से हार गये।

साजन भानवाला (82 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), मेहर सिंह (130 किग्रा) पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं।

शनिवार को विक्रम क्रुशाथ कुराडे (63 किग्रा), विनायक पाटिल (67 किग्रा) और मनोज कुमार (87 किग्रा) तीन और भारतीय मैट पर उतरेंगे।

अभी तक केवल अंतिम पंघाल ही कांस्य पदक के साथ महिलाओं के 53 किग्रा वजन वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रही हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख