बेंगलुरू ओपन : अनिरूद्ध-प्रशांत युगल के फाइनल में

बेंगलुरू, 24 फरवरी (भाषा) अनिरूद्ध चंद्रशेखर और एन विजय सुंदर प्रशांत की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां अर्जुन खाडे और मैक्स नेयूक्राइस्ट की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6 (1) 4-6 10-2 से हराकर बेंगलुरू ओपन के युगल फाइनल में प्रवेश किया।

बेंगलुरू, 24 फरवरी (भाषा) अनिरूद्ध चंद्रशेखर और एन विजय सुंदर प्रशांत की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां अर्जुन खाडे और मैक्स नेयूक्राइस्ट की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6 (1) 4-6 10-2 से हराकर बेंगलुरू ओपन के युगल फाइनल में प्रवेश किया।

सुमित नागल के गुरूवार को एकल स्पर्धा से बाहर होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों में से टूर्नामेंट में केवल अनिरूद्ध और प्रशांत ही बचे हैं।

अब दोनों शनिवार को फाइनल खेलेंगे।

एकल क्वार्टरफाइनल में सर्बिया के हमद मेदजेडोविच ने शीर्ष वरीय ताइपे के चुन सिन सेंग को 6-1 6-2 से हराकर उलटफेर किया और अब वह शनिवार को सेमीफाइनल में मैक्स पर्सेल से भिड़ेंगे।

पर्सेल ने इटली के लुका नार्डी को 6-2 6-0 से पराजित किया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख