लॉस एंजिलिस, एक मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक यहां जेएम ईगल एलए चैंपियनशिप में तीन खिलाड़ियों के बीच चले प्लेऑफ मुकाबले में हारने के कारण आखिर में दूसरे स्थान पर रही।
पिछले सात वर्षों से एलपीजीए में खेल रही 25 वर्षीय अदिति ने अंतिम दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह हन्ना ग्रीन (69) और ज़ियू लिन (67) के साथ प्लेऑफ में पहुंची।
तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही अदिति प्लेऑफ में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई और आखिर में उन्हें संयुक्त दूसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।
Source: PTI News