प्रो कबड्डी लीग : जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली से ड्रॉ खेला

चेन्नई, 27 दिसंबर ( भाषा ) दबंग दिल्ली और गत चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग के दसवें सत्र में बुधवार को 32 . 32 से ड्रॉ खेला ।

चेन्नई, 27 दिसंबर ( भाषा ) दबंग दिल्ली और गत चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग के दसवें सत्र में बुधवार को 32 . 32 से ड्रॉ खेला ।

दबंग दिल्ली के लिये आशु मलिक ने सात रेड अंक बनाये ।

दबंग दिल्ली ने आठ मिनट के भीतर 10 . 4 की बढत बना ली । उसने 17वें मिनट में दूसरे आल आउट के साथ बढत 20 . 10 की कर ली । ब्रेक के समय स्कोर 23 . 11 था ।

दूसरे हाफ में पिंक पैंथर्स के अंकुश ने दिल्ली की बढ़त सिर्फ छह अंक की कर दी । उन्होंने आखिरी कुछ मिनटों में आल आउट के साथ पिंक पैंथर्स को बराबरी पर ला दिया ।

आखिर में लग रहा था कि दिल्ली मामूली अंतर से जीत जायेगी लेकिन विक्रांत की एक गलती भारी पड़ी और पैंथर्स ने एक अंक के साथ मैच ड्रॉ करा लिया ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख