मराकेश (मोरक्को), 20 दिसंबर (भाषा) प्रणवी उर्स सहित चार भारतीय महिला गोल्फर बुधवार को यहां क्वालीफाइंग स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट के पांच दिवसीय अंतिम चरण के चौथे दौर के बाद 2024 के लिए लेडीज यूरोपीय टूर पर पूर्ण कार्ड हासिल करने की दौड़ में बनी हुई हैं।
प्रणवी 74 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं। उनके अलावा कट हासिल करने वाली नेहा त्रिपाठी संयुक्त 36वें, वाणी कपूर संयुक्त 46वें और अमनदीप द्राल संयुक्त 56वें स्थान पर मौजूद हैं।
शीर्ष 65 और संयुक्त रूप से रहने वाली गोल्फर ही पांचवें और अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी जिससे आठ भारतीय कट हासिल करने से चूक गयीं।
कट चूकने वाली भारतीय गोल्फर रिद्धिमा दिलावड़ी, अवनी प्रशांत, त्वेसा मलिक, जैसमीन शेखर, स्नेहा सिंह, सहर अटवाल, अनन्या दतार और दुर्गा निटूर हैं।
भाषा नमिता सुधीर
Source: PTI News