शेनझेन, 23 नवंबर ( भाषा ) भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बृहस्पतिवार को चाइना मास्टर्स में अपने अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।
विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता प्रणय ने डेनमार्क के मैग्नस योहानसेन को 21 . 12, 21 . 18 से हराया । पुरूष एकल वर्ग में प्रणय अकेले भारतीय खिलाड़ी बचे हैं ।
आठवीं वरीयता प्राप्त प्रणय का सामना अब जापान के तीसरी वरीयता प्राप्त कोडाइ नाराओका से होगा ।
शीर्ष वरीयता प्राप्त चिराग और सात्विक ने भी जापान के अकिरा कोगा और ताइची सेइतो को 21 . 15, 21 . 16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
अब उनका सामना इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और डेनियल मार्टिन से होगा ।
प्रणय ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अच्छी शुरूआत करके पहले गेम में 6 . 1 की बढत बना ली । डेन ने बाद में यह अंतर 8 . 6 का और 14 . 11 का कर दिया ।
इसके बाद प्रणय ने अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल करके पहला गेम जीता । दूसरे गेम में मुकाबला बराबरी का रहा और 15 अंक तक दोनों ने जबर्दस्त खेल दिखाया । एक समय पर 18 . 18 से स्कोर बराबर था लेकिन प्रणय ने आखिरी क्षणों में दबाव बनाकर जीत दर्ज की ।
भाषा
Source: PTI News