प्राग, तीन मार्च (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने यहां प्राग मास्टर्स के पांचवें दौर में हमवतन विदित गुजराती को शिकस्त दी लेकिन डी गुकेश को मजबूत स्थिति में पहुंचने के बावजूद चेक गणराज्य के डेविड नवारा से उलटफेर का सामना करना पड़ा।
उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तारोव ने अपना स्वप्निल सफर जारी रखते हुए पोलैंड के माटेयूस्ज बार्टेल पर जीत दर्ज कर एकल बढ़त बनायी।
वह इस तरह ईरान के परहम माघसूडलू से आगे चल रहे हैं जिन्होंने रिचर्ड रैपर्ट से अंक बांटे।
दिन की अन्य बाजियों में स्थानीय खिलाड़ी एनगुएन थाई डाई वान ने जर्मनी के विन्सेंट केमर से ड्रा खेला।
टूर्नामेंट में बस चार और दौर खेले जाने बाकी हैं जिसमें अब्दुसत्तारोव पांच में से चार अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। बल्कि वह अब विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंच गये हैं।
माघसूडले 3.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं जबकि रैपर्ट तीन अंक से तीसरे स्थान पर हैं।
प्रज्ञानानंदा ने 52 चाल में गुजराती को हराया। दोनों के 2.5 अंक हैं।
Source: PTI News