प्यार और देखभाल से वापसी करने में सफल रही मुंबई इंडियंस: हार्दिक

मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) हार्दिक पंड्या ने सहानुभूति, प्यार और देखभाल के लिए मुंबई इंडियंस के प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए रविवार को यहां कहा कि इससे टीम तीन मैच में हार के बाद वापसी करने में सफल रही।

मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) हार्दिक पंड्या ने सहानुभूति, प्यार और देखभाल के लिए मुंबई इंडियंस के प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए रविवार को यहां कहा कि इससे टीम तीन मैच में हार के बाद वापसी करने में सफल रही।

मुंबई इंडियंस का रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान नियुक्त करने का फैसला प्रशंसकों को नागवार गुजरा। उन्होंने पहले तीन मैच में हार्दिक की जमकर हूटिंग की।

हार्दिक ने मुंबई की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 रन से जीत के बाद कहा,‘‘हमें इस बीच काफी प्यार मिला और हमारी अच्छी तरह से देखभाल की गई। सभी जानते थे कि हम तीन मैच हार चुके हैं लेकिन उन्हें हम पर भरोसा था कि हमें वापसी करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है और आज हमने शुरुआत कर दी।’’

उन्होंने कहा,‘‘यह कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमारी मानसिकता स्पष्ट थी और हमने यह सुनिश्चित किया कि हम खुद पर भरोसा बनाए रखें।’’

दिल्ली कैपिटल्स कि यह पांच मैच में चौथी हार है और उसके कप्तान ऋषभ पंत ने इसके लिए खराब बल्लेबाजी और डेथ ओवरों की गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया।

पंत ने कहा,‘‘हमारे गेंदबाजों को विकेट पर गेंदबाजी करने, बीच में धीमी गेंद फेंकने और अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने की जरूरत है। गेंदबाजों को परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझना होगा। मुझे लगता है कि हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है जिनमें डेथ ओवरों की गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी शामिल है।’’

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख