नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) मनदीप कौर ने फाइनल में विश्व चैम्पियन ओक्साना कोजिना को हराकर उलटफेर किया जबकि नेहल गुप्ता ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए जिससे भारत लीमा में समाप्त हुई पेरू पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 14 पदक जीतने में सफल रहा।
भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर छह स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य पदक जीते।
पिछले महीने तोक्यो में पैरा विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में कोजिना से हारने वाली मनदीप कौर ने महिलाओं के एसएल3 में 21-11, 21-11 से जीत दर्ज करके खिताब हासिल किया और यूक्रेन के खिलाड़ी से बदला भी चुकता किया।
भारतीय खिलाड़ी ने बाद में कहा,‘‘ मैंने ओक्साना को हराने के लिए ही विशेष रुप से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और मुझे खुशी है कि मैंने उससे बदला चुकता कर दिया।’’
मनदीप कौर ने इसके अलावा महिलाओं के युगल और मिश्रित युगल में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।
मनदीप और केली एडिथ एरी एस्क्लांते महिला युगल फाइनल में पारुल परमार और वैशाली पटेल से 17-21 19-21 से हार गईं।
इस बीच 17 वर्षीय गुप्ता ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल एसएल3 और पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 में स्वर्ण पदक जीते।
गुप्ता ने पहले ब्राजील के योहान ब्रेनो के साथ जोड़ी बनाकर रेन्जो डिकेज़ बेनसेस मोरालेस और पेड्रो पाब्लो डी विनेता की स्थानीय जोड़ी को युगल में 21-16, 21-13 से हराया। इसके बाद उन्होंने फ्रांस के मैथ्यू थॉमस को 21-16, 21-14 से हराकर एकल खिताब जीता।
भारत की निथ्या श्रे सुमथी सिवन ने विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पेरू की गिउलियाना पोवेदा फ्लोरेस को महिलाओं के एसएच6 एकल के फाइनल में 21-6, 21-13 से हराकर स्वर्ण जीता।
पैरा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम ने पुरुष एकल एसएल4 के फाइनल में सिंगापुर के ची हियोंग आंग को 21-14, 21-15 से हराया।
भाषा
पंत
पंत
Source: PTI News