पुजारा के बाद जैक्सन का भी शतक, सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में

जयपुर, 10 फरवरी (भाषा) सौराष्ट्र के मध्यक्रम के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने अपने सीनियर साथी चेतेश्वर पुजारा के नक्शेकदम पर चलते हुए राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहां शतक पूरा करके अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

जयपुर, 10 फरवरी (भाषा) सौराष्ट्र के मध्यक्रम के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने अपने सीनियर साथी चेतेश्वर पुजारा के नक्शेकदम पर चलते हुए राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहां शतक पूरा करके अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

पुजारा ने पहले दिन 110 रन की पारी खेली थी जबकि जैक्सन ने दूसरे दिन 116 रन बनाए जिससे सौराष्ट्र अपनी पहली पारी में 328 रन बनाने में सफल रहा। राजस्थान की तरफ से अजय सिंह ने 120 रन देकर 5 विकेट लिए।

राजस्थान ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 159 रन बनाए और वह सौराष्ट्र से अभी 169 रन पीछे है।

सौराष्ट्र की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा और युवराज सिंह डोडिया ने तीन-तीन विकेट लिए हैं।

पुणे में खेले जा रहे मैच में विदर्भ ने करुण नायर के नाबाद 128 रन की मदद से महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 231 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। विदर्भ ने महाराष्ट्र के पहली पारी के 208 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 439 रन बनाए थे।

विदर्भ की तरफ से नायर के अलावा अक्षय वाडकर ने 90 रन बनाए। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की।

जमशेदपुर में खेले जा रहे मैच में हरियाणा ने झारखंड पर मजबूत शिकंजा कस दिया है।

हरियाणा ने अंकित कुमार (109) और राहुल तेवतिया (144) के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 509 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में झारखंड दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट पर 119 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। हरियाणा की तरफ से जयंत यादव ने 35 रन देकर चार और सुमित कुमार ने नौ रन देकर तीन विकेट लिए हैं।

अहमदाबाद में सेना की टीम ने रवि चौहान (108) और रजत पालीवाल (122) के शतकों की मदद से मणिपुर के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए।

सेना ने मणिपुर के पहली पारी के 67 रन के जवाब में 333 रन बनाए। मणिपुर की टीम दूसरी पारी में 6 विकेट पर 51 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 215 रन की जरूरत है जबकि उसके केवल चार विकेट बचे हुए हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख