पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम कोचिंग स्टाफ के बिना सुल्तान जोहोर टूर्नामेंट के लिये रवाना

कराची, 25 अक्टूबर ( भाषा ) पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम सहयोगी स्टाफ के बिना ही मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिये रवाना हो गई चूंकि टीम के चयन को लेकर मुख्य कोच हनीफ खान और पाकिस्तान हॉकी महासंघ में ठन गई थी ।

कराची, 25 अक्टूबर ( भाषा ) पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम सहयोगी स्टाफ के बिना ही मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिये रवाना हो गई चूंकि टीम के चयन को लेकर मुख्य कोच हनीफ खान और पाकिस्तान हॉकी महासंघ में ठन गई थी ।

हॉकी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हनीफ 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिये टीम के साथ नहीं गए क्योंकि वह टीम के चयन से खुश नहीं थे ।

कोच शकील अब्बासी भी नहीं गए और उन्होंने हनीफ की इस दलील का समर्थन किया कि पीएचएफ को उनसे पूछे बिना टीम में बदलाव नहीं करने चाहिये थे ।

हनीफ ने कहा ,‘‘ पीएचएफ अध्यक्ष खालिद सज्जाह खोकर ने मुझे टीम का प्रभार लेने और चयन समिति के साथ मिलकर टीम चुनने के लिये कहा । मैने कहा कि हमें 18 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं चाहिये लेकिन उन्होंने कहा कि पीएचएफ अध्यक्ष ने 20 खिलाड़ियों को मंजूरी दी है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अंतिम टीम चुने जाने के बाद 21वां खिलाड़ी और तीसरा गोलकीपर भी जोड़ा गया जबकि दो तीन खिलाड़ियों को बदल दिया गया और यह कहा गया कि उनके पास दस्तावेज पूरे नहीं थे ।’’

हनीफ ने कहा कि मलेशिया में किसी विदेशी कोच को लाने की बात भी चल रही है लिहाजा उन्होंने टीम के साथ नहीं जाने का फैसला किया ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख