मुंबई, 29 नवंबर (भाषा) नेरोका एफसी ने मंगलवार को यहां कूपरेज स्टेडियम में केंक्रे एफसी को 1-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में विरोधी के मैदान पर पहली जीत दर्ज की।
मैच का एकमात्र गोल जोर्डेन फ्लेचर ने 57वें मिनट में किया जिससे नेरोका एफसी ने तीन अंक हासिल किए।
इस जीत से नेरोका की टीम अंक तालिका में छह अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। केंक्रे एफसी की टीम चार अंक के साथ 10वें स्थान पर खिसक गई है।
भाषा
सुधीर पंत
पंत
Source: PTI News