मुल्तान, 30 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान ने एशिया कप एकदिवसीय के शुरूआती मैच में बुधवार को यहां नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन बनाये।
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम से सबसे ज्यादा 131 गेंद में 151 रन का योगदान दिया। इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद में नाबाद 109 रन बनाये। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी की।
नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने 10 ओवर में 85 रन देकर दो विकेट लिये।
Source: PTI News