पुणे, 12 जनवरी (भाषा) एमेच्योर गोल्फर निश्ना पटेल ने शुक्रवार को यहां स्नेहा सिंह और हिताशी बख्शी को एक स्ट्रोक्स से पछाड़ते हुए हीरो महिला प्रो गोल्फटूर के पहले चरण का खिताब जीत लिया।
निश्ना ने 18वें होल में शानदार बर्डी लगाकर एक अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर छह अंडर 207 का रहा।
स्नेहा (67) और हिमाशी (69) पांच अंडर 208 के कुल स्कोर से एक शॉट से पिछड़ गयी।
निश्ना ने हिताशी और स्नेहा के साथ रात की संयुक्त बढ़त से दिन की शुरूआत की। लेकिन उन्होंने शुरू में ही दो शॉट की बढ़त बना ली और फिर अंत में खिताब जीता।
Source: PTI News