तिरुवनंतरपुरम, 18 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने शनिवार को यहां कहा कि मैदान पर दूसरों से बेहतर करने की उनकी इच्छा ने ही क्षेत्ररक्षण पर उनका ध्यान केंद्रित कराया।
रोड्स ने कहा कि अपने क्षेत्ररक्षण को बेहतर करने के लिए उन्होंने काफी अभ्यास किया और उनके प्रदर्शन में वास्तव में सुधार हुआ जिससे टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तरह क्षेत्ररक्षण को भी बराबर की अहमियत देनी शुरू कर दी।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रोड्स आधुनिक क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक हैं। उन्होंने यहां ‘हडल ग्लोबल 2023’ में कहा, ‘‘मेरा ध्यान क्षेत्ररक्षण पर इसलिये गया क्योंकि मैं मैदान पर दूसरों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था और मैं टीम में यही नयापन लेकर आया। ’’
Source: PTI News