दक्षिणेश्वर सुरेश और रेशमा एकल फाइनल में, दोहरा खिताब हासिल करने का मौका

चेन्नई, एक अक्टूबर (टेनिस न्यूज़) तमिलनाडु के दक्षिणेश्वर सुरेश और कर्नाटक की रेशमा मारूरी ने यहां अप्पास्वामी ओपन टेनिस चैम्पियनशिप के क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया जिससे दोनों के पास दोहरा खिताब हासिल करने का मौका होगा।

सुरेश एकल फाइनल में शीर्ष वरीय फरदीन कमर से भिड़ेंगे जबकि रेशमा महिलाओं के एकल फाइनल में गुजरात की शीर्ष वरीयता प्राप्त वैदेही चौधरी के सामने होंगी।

सुरेश और रेशमा ने शुक्रवार को अपने संबंधित वर्गों में युगल खिताब अपने नाम किये थे।

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख