त्वेसा शीर्ष पर बरकरार, अनन्या से मिल रही कड़ी टक्कर

गुरुवार, 20 सितंबर (भाषा) त्वेसा मलिक ने बुधवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर में दूसरे दौर के बाद बढ़त बरकरार रखी लेकिन उन्हें अनन्या दातर से कड़ी टक्कर मिल रही है।

गुरुवार, 20 सितंबर (भाषा) त्वेसा मलिक ने बुधवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर में दूसरे दौर के बाद बढ़त बरकरार रखी लेकिन उन्हें अनन्या दातर से कड़ी टक्कर मिल रही है।

पहले दौर के बाद छह शॉट से आगे चल रही त्वेसा का दो दौर के बाद कुल स्कोर पांच अंडर 139 है और उनकी बढ़त सिर्फ तीन शॉट की रह गई है। उन्होंने दूसरे दोर में दो ओवर 74 का स्कोर बनाया।

महिला पेशेवर गोल्फ टूर में पहले खिताब की तलाश में जुटी अनन्या का कुल स्कोर दो अंडर 142 है और वह दूसरे स्थान पर है। अनन्या ने पहले दौर के समान दूसरे दौर में भी एक अंडर 71 का स्कोर बनाया।

खुशी खानिजाउ (75 और 70) एक ओवर 145 के स्कोर से तीसरे स्थान पर हैं जबकि नेहा त्रिपाठी कल के संयुक्त दूसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई। नेहा का कुल स्कोर दो ओवर 146 है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख