तीन गुणा तीन बास्केटबॉल : भारतीय पुरूष टीम ने मलेशिया को हराया, महिला टीम हारी

हांगझोउ, 25 सितंबर ( भाषा ) भारतीय टीमों के लिये बास्केटबॉल कोर्ट पर मिला जुला दिन रहा जब पुरूष टीम ने मलेशिया को हरा दिया लेकिन महिला टीम उजबेकिस्तान से हार गई ।

हांगझोउ, 25 सितंबर ( भाषा ) भारतीय टीमों के लिये बास्केटबॉल कोर्ट पर मिला जुला दिन रहा जब पुरूष टीम ने मलेशिया को हरा दिया लेकिन महिला टीम उजबेकिस्तान से हार गई ।

पुरूषों के वर्ग में भारत के सहज प्रताप सिंह सेखों ने दस अंक बनाये जिसकी मदद से पूल सी में भारत ने मलेशिया को 20 . 16 से मात दी ।

अब भारतीय टीम का सामना बुधवार को मकाउ से होगा ।

महिला वर्ग में भारत को पूल ए के मैच में उजबेकिस्तान ने 19 . 14 से हराया । भारत की वैष्णवी ने नौ अंक बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी ।

महिला टीम अब दुनिया की नंबर एक टीम चीन से खेलेगी ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख