कोलकाता, 16 दिसंबर (भाषा) कप्तान मनोज तिवारी और अनुस्तूप मजूमदार के अर्धशतकों की मदद से बंगाल में शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराया।
तिवारी ने नाबाद 60 रन की पारी खेली जबकि मजूमदार ने 83 रन बनाए। इससे बंगाल ने चार विकेट पर 259 बनाकर रन जीत दर्ज की और छह अंक हासिल किए।
बंगाल ने सुबह दो विकेट पर 156 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और दिन के तीसरे ओवर में ही कौशिक घोष (69) का विकेट गंवा दिया। मजूमदार ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और तिवारी के साथ चौथे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। मजूमदार के आउट होने के बाद तिवारी ने शाहबाज अहमद के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
उधर सोविमा में उत्तराखंड ने नागालैंड को 174 रन से हराया। नागालैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 25 रन पर आउट हो गई। उत्तराखंड की तरफ से मयंक मिश्रा ने चार रन देकर पांच जबकि स्वप्निल सिंह ने 21 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले उत्तराखंड ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 306 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।
भुवनेश्वर में ओडिशा और सौराष्ट्र के बीच खेला गया मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। ओडिशा के 457 रन के जवाब में बड़ौदा ने आठ विकेट पर 624 रन बनाए। उसकी तरफ से शाश्वत रावत (135), प्रियांशु मोलिया (118) और अभिमन्यु राजपूत (102) ने शतक लगाए।
रोहतक में खेले गए ग्रुप-ए के मैच में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को पारी और 88 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया। हरियाणा की टीम पहली पारी में 46 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में हिमाचल ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 487 रन बनाकर समाप्त घोषित की। हरियाणा की टीम दूसरी पारी में 353 रन बनाकर आउट हो गई।
Source: PTI News