जीत की राह पर लौटा मोहन बागान, हैदराबाद को हराया

कोलकाता, 26 नवंबर ( भाषा ) एटीके मोहन आगान ने पहले हाफ में हुजो बाउमूस के किये गोल की मदद से गत चैम्पियन हैदराबाद एफसी को 1 . 0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में जीत की राह पर वापसी की ।

Mohun Bagan back to winning ways, Hyderabad lose top spot

कोलकाता, 26 नवंबर ( भाषा ) एटीके मोहन आगान ने पहले हाफ में हुजो बाउमूस के किये गोल की मदद से गत चैम्पियन हैदराबाद एफसी को 1 . 0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में जीत की राह पर वापसी की ।

गोवा में 0 . 3 से हारने के बाद एटीके मोहन बागान ने अपनी गलतियों से सबक लेकर खेला । बाउमूस ने 11वें मिनट में उसके लिये गोल किया ।

हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार थी जिससे वह शीर्ष स्थान से हट गया है । अब उसका सामना चेन्नई से जबकि एटीके का सामना बेंगलुरू एफसी से होगा ।

भाषा मोना

मोना

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख