छेत्री के गोल से बेंगलुरु ने सेमीफाइनल के पहले चरण में मुंबई को हराया

मुंबई, सात मार्च (भाषा) करिश्माई भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री के गोल के दम पर बेंगलुरू एफसी ने दो चरण के सेमीफाइनल मैच के शुरुआती मुकाबले में मुंबई एफसी को मंगलवार को यहां 1-0 से शिकस्त दी।

मुंबई, सात मार्च (भाषा) करिश्माई भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री के गोल के दम पर बेंगलुरू एफसी ने दो चरण के सेमीफाइनल मैच के शुरुआती मुकाबले में मुंबई एफसी को मंगलवार को यहां 1-0 से शिकस्त दी।

अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने वाली लीग शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी की यह लगातार तीसरी हार है। मुंबई को घरेलू मैदान में हराने के बाद बेंगलुरु की टीम रविवार को जब दूसरे चरण के मुकाबले में मैदान में उतरेगी तो उसका हौसला बढ़ा होगा।

स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतरे छेत्री ने मैच का इकलौता गोल 78वें मिनट में दागा।  बेंगलुरू एफसी के राइट बैक प्रबीर दास को दाहिने छोर पर प्रभावी प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।

बाएं फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर रोशन नौरेम सिंह ने मुंबई की गोल पोस्ट के करीब छेत्री की तरफ गेंद बढ़ाई और भारतीय कप्तान ने हेडर की मदद से गोल कर टीम का अजेय क्रम 10 मैचों तक पहुंचा दिया।

छेत्री का आईएसएल में यह 65वां गोल था और वह इस लीग में सर्वोच्च स्कोरर की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

यह टीमों के बीच आईएसएल में 13वां मुकाबला था जिसमें आज बेंगलुरू एफसी ने छठी जीत दर्ज की। मुंबई ने भी इतने ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख