मुंबई, 16 मार्च (भाषा) इंडियन चेस स्कूल द्वारा आयोजित ग्रां प्री शतरंज सीरीज के शनिवार को पांचवें दौर के बाद छह खिलाड़ियों ने संयुक्त बढ़त हासिल की।
ये छह खिलाड़ी ढाई लाख रुपये की पुरस्कार राशि में 4.5 अंक पर चल रहे हैं। टूर्नामेंट में अभी दो राउंड और खेले जाने बाकी हैं।
बीती रात शीर्ष पर चल रहे अर्णव कोली और गुरु प्रकाश के बीच बाजी ड्रा रही।
आईएम विक्रमादित्य कुलकर्णी, अरविंद अय्यर, मिहिर शाह और संजीव मिश्रा ने अपनी बाजियों में जीत हासिल की।
Source: PTI News